23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉमिनेशन से पहले शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने की मुलाकात, कहा – चुनाव जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, खबर यह भी है कि शशि थरूर भी शुक्रवार 30 सितंबर को ही अपना नॉमिनेशन करेंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की खातिर नामांकन दाखिल करने से पहले इसके प्रबल दावेदार तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र के सांसद शशि थरूर और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक बात पर सहमति जताई कि यह चुनाव दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच नहीं है, बल्कि दो सहयोगियों के बीच का दोस्ताना मुकाबला है. इसके साथ ही, इन दोनों नेताओं ने इस बात पर भरोसा जाहिर किया कि इस चुनाव में जीत किसी भी हो, आखिर में जीत कांग्रेस की ही होगी.

जो भी जीते, जीतेगी कांग्रेस

दिग्विजय सिंह से मुलाकात के बाद तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी.’ उन्होंने आगे लिखा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का स्वागत करता हूं. हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि हमारी लड़ाई प्रतिद्वंद्वियों वाली नहीं है, बल्कि सहयोगियों के बीच एक दोस्ताना मुकाबला है. हम केवल यह चाहते हैं कि जो भी जीतेगा, कांग्रेस जीतेगी.

शुक्रवार को पर्चा दाखिल करेंगे शशि थरूर और दिग्गी राजा

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, खबर यह भी है कि शशि थरूर भी शुक्रवार 30 सितंबर को ही अपना नॉमिनेशन करेंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नॉमिनेशन करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर शुक्रवार तक चलेगी. नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होने के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

अशोक गहलोत के हटने से मुकाबला हुआ रोचक

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की दावेदारी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हट जाने के बाद मुकाबला काफी रोचक हो गया है. हालांकि, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पवन बंसल ने भी पर्चा दाखिल किया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किसके नाम का पर्चा दाखिल किया है. इसके साथ ही, शशि थरूर ने भी पर्चा मंगवाया है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : पवन बंसल और शशि थरूर ने जमा कराया पर्चा, अशोक गहलोत का पता नहीं
पवन बंसल ने भी भरा है पर्चा

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने अभी हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि शशि थरूर और पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल की ओर से पांच से सात पर्चे जमा कराए गए हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इन दोनों नेताओं ने किसके नाम का पर्चा दाखिल कराया है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel