Shashi Tharoor Congress Crisis: कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान अब खुलकर सामने आने लगे हैं. उन्होंने पार्टी से दरकिनार किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि यदि उन्हें पार्टी के अंदर उचित सम्मान नहीं मिलता, तो वह इस पर गंभीर विचार करेंगे. शशि थरूर के हालिया बयानों ने कांग्रेस पार्टी के भीतर असहज स्थिति पैदा कर दी है और यह साफ हो गया है कि उनका और पार्टी का संबंध अब ठीक नहीं है.
बगावती तेवर और कांग्रेस पार्टी से बढ़ रही दूरी
शशि थरूर के हालिया बयानों को देखकर यह साफ हो जाता है कि वह अब कांग्रेस पार्टी से अलग रास्ता अपना सकते हैं. उन्होंने हाल ही में केरल में लेफ्ट सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू में भी कुछ ऐसे बयान दिए गए, जो कांग्रेस पार्टी के विचारों से अलग थे. इन बयानों से यह प्रतीत होता है कि थरूर अब पार्टी के अंदर हाशिए पर महसूस कर रहे हैं और उनका रुख बगावती नजर आ रहा है.
पीएम मोदी और एलडीएफ सरकार की तारीफ
शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बयान दिया था कि मोदी-ट्रंप की मुलाकात के कुछ सकारात्मक परिणाम भारतीय लोगों के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने केरल की एलडीएफ सरकार की कुछ नीतियों की भी तारीफ की थी. इन बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने असहजता दिखाई और इसे थरूर की निजी राय बताया है.
कांग्रेस के लिए होगा बड़ा झटका
अगर शशि थरूर कांग्रेस पार्टी को छोड़ देते हैं तो पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. पार्टी पहले ही कई बड़े नेताओं को खो चुकी है और शशि थरूर जैसे प्रभावशाली नेता का भी इस तरह से पार्टी से अलग होना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त