Rajya Sabha : झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन सोमवार को हो गया. इसकी जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी. शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में मौन रखा गया. इसके बाद कार्यवाही को मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि हमने एक बहुत ही अनुभवी सांसद और नेता को खो दिया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुर्दे संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे. हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए… मैं आज ‘शून्य’ हो गया हूं.’’
शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें
शिबू सोरेन लंबे समय से इलाज करा रहे थे
शिबू सोरेन लंबे समय से नियमित रूप से अस्पताल में इलाज करा रहे थे. सर गंगा राम अस्पताल के ‘नेफ्रोलॉजी’ विभाग के अध्यक्ष डॉ. ए. के. भल्ला के अनुसार, शिबू सोरेन को सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया. उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. डॉक्टर ने कहा, ‘‘वह गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित थे और उन्हें डेढ़ महीने पहले दौरा भी पड़ा था. वह पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम थे.’’
यह भी पढ़ें : दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में 3 दिन का राजकीय शोक
शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे
हेमंत सोरेन ने 24 जून को बताया था कि उनके पिता शिबू सोरेन को हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उन्होंने कहा था कि शिबू सोरेन ने कई जंग लड़ी हैं और वह यह स्वास्थ्य की लड़ाई भी जरूर जीतेंगे. शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे और पार्टी के संस्थापक संरक्षक के रूप में हमेशा मार्गदर्शक बने रहे.