23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Dies : शिबू सोरेन के निधन की खबर सुनकर पीएम मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन को किया फोन

Shibu Soren Dies : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन हो गया है. मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी.पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Shibu Soren Dies : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– श्री शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने लोगों की सेवा करते हुए सार्वजनिक जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल किया. वे खास तौर पर आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित थे. उनके निधन से दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात कर शोक जताया.. ओम शांति…

https://twitter.com/narendramodi/status/1952230169046884358

हेमंत सोरेन ने निधन की दी जानकारी

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन की जानकारी दी. शिबू सोरेन किडनी संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे. हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए… मैं आज ‘शून्य’ हो गया हूं.’’

शिबू सोरेन लंबे समय से नियमित रूप से अस्पताल में इलाज करा रहे थे. हेमंत सोरेन ने 24 जून को बताया था, ‘‘उन्हें (शिबू सोरेन को) हाल में यहां भर्ती कराया गया था, इसलिए हम उन्हें देखने आए हैं. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है.’’ शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता थे और पार्टी के संस्थापक संरक्षक भी थे.

यह भी पढ़ें : दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर

सांसद सुप्रिया सुले ने जताया दुख

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर लिखा–झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. झारखंड और आदिवासी समाज के अधिकारों और कल्याण के लिए उनका जीवन भर का समर्पण हमेशा याद किया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, सोरेन परिवार और उनके अनुयायियों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. हार्दिक श्रद्धांजलि…

शिबू सोरेन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/supriya_sule/status/1952228356587421985
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel