Shocking News : हैदराबाद के नामपल्ली इलाके की एक घटना ने सनसनी मचा दी है. एक शख्स की खोई हुई क्रिकेट बॉल की तलाश उस वक्त रहस्यमय मोड़ पर पहुंची जब उसे एक मानव कंकाल मिला. NDTV ने इस संबंध में खबर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंकाल एक ऐसे घर में मिला जो पिछले सात सालों से बंद था. घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. चौंकाने वाली यह घटना तब हुई जब एक स्थानीय शख्स अपनी क्रिकेट बॉल की तलाश में वहां गया. एक खंडहरनुमा बंद घर की रसोई में मुंह के बल पड़ा एक कंकाल उसे नजर आया.
उस व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एक खोपड़ी और अन्य कंकाल के अवशेष नजर आ रहे हैं जो जमीन पर पड़े हैं. चारों ओर बर्तन फैले हुए हैं. घर सालों से सुनसान और वीरान नजर आ रहा है. मौके से नमूने इकट्ठा किए जाने के बाद फोरेंसिक जांच जारी है. जिस व्यक्ति का कंकाल मिला है, उसकी सही पहचान नहीं हो पाई है.
सुनसान पड़े घर की क्या है कहानी
NDTV को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह बंद पड़ा घर मुनीर खान नाम के व्यक्ति का था. मुनीर खान के कुल 10 बच्चे थे, जिनमें से चौथे नंबर का बेटा उसी घर में रहता था, जबकि बाकी सभी बच्चे अलग-अलग जगहों पर रहते थे. एसीपी किशन कुमार ने बताया, “वह व्यक्ति लगभग 50 साल का था, अविवाहित था और संभवतः मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसकी मौत कुछ साल पहले ही हो चुकी होगी, यहां तक कि उसकी हड्डियां भी चूर-चूर हो रही थीं.”
विदेश में रहता है मकान मालिक
पुलिस अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि मौत की वजह संभवतः प्राकृतिक ही रही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मौके पर किसी भी तरह के खून के निशान नहीं मिले. पंचनामा रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा. यह घटना स्थानीय लोगों को हैरान कर रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि यह मकान पिछले सात सालों से खाली पड़ा था और मकान मालिक विदेश में रहता है.