23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shraddha Murder Case: आफताब ने समय काटने के लिए मांगा उपन्यास, जेल प्रशासन ने थमाया ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’

तिहाड़ जेल सूत्रों से खबर आ रही है कि श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब ने जेल प्रशासन से कुछ डिमांड की है. सूत्रों के अनुसार आरोपी आफताब ने तिहाड़ प्रशासन से पढ़ने के लिए उपन्यास और साहित्य की किताबें मुहैया कराने की मांग की है.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. जिसमें उसने पूछताछ में एक समान उत्तर दिये. इधर आरोपी आफताब को लेकर खबर आ रही है कि उसने जेल प्रशासन से समय काटने के लिए उपन्यास और साहित्य की किताबें मांगी है. जिसपर अधिकारियों ने पहल करते हुए उसकी मांग पूरी भी कर दी है.

तिहाड़ जेल प्रशासन से किताबों की मांग कर रहा आरोपी आफताब

श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब ने तिहाड़ प्रशासन से पढ़ने के लिए उपन्यास और साहित्य की किताबें मुहैया कराने की मांग की थी. इधर श्रद्धा के हत्यारे की मांग पूरी करते हुए जेल अधिकारियों ने उसे किताब थमा दी है. किताब का नाम है द ग्रेट रेलवे बाजार.

Also Read: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट रहा सफल, 2 घंटे तक होती रही पूछताछ

जानें द ग्रेट रेलवे बाजार के बारे में

बाय ट्रेन थ्रू एशिया अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स का एक यात्रा वृतांत है, जो पहली बार 1975 में प्रकाशित हुआ था. यह 1973 में लंदन से यूरोप, मध्य पूर्व, भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया के माध्यम से ट्रेन द्वारा थेरॉक्स की चार महीने की यात्रा और ट्रांस-साइबेरियन रेलवे के माध्यम से उनकी वापसी को याद करता है. पुस्तक में थेरॉक्स ने उपनिवेशवाद, अमेरिकी साम्राज्यवाद, गरीबी और अज्ञानता जैसे विषयों की खोज की. ये उनके द्वारा अनुभव किए गए स्थलों और ध्वनियों के साथ-साथ अन्य लोगों जैसे कि उनके साथी यात्रियों के साथ उनकी बातचीत में सन्निहित थे. इसमें कल्पना के तत्व जैसे स्थानों, स्थितियों और लोगों का वर्णन शामिल है, जो लेखक के अपने विचारों और दृष्टिकोण को दर्शाता है. द ग्रेट रेलवे बाजार के प्रकाशन से पहले थेरॉक्स अफ्रीका, सिंगापुर और इंग्लैंड में रहते थे.

जेल में शतरंज खेलकर समय गुजार रहा श्रद्धा का आरोपी आफताब

श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनेवाला को लेकर खबर है कि वह जेल में शतरंज खेलकर अपना समय गुजार रहा है. इस बात का खुलासा, तब हुआ जब जांच टीम अधिकारियों के साथ तिहाड़ जेल पहुंची थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब फोरेंसिक टीम तिहाड़ पहुंची थी उस समय आरोपी आफताब शतरंज खेल रहा था.

आफबात ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में किया बड़ा खुलासा

श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने वालकर के शव के टुकड़े करने के लिए एक छुरे का भी इस्तेमाल किया था और उसने आरी को गुड़गांव में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था. पूनावाला ने बताया कि उसने श्रद्धा का सिर महरौली के जंगली इलाकों में और मोबाइल फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया.

आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात स्वीकार की

पूछताछ में आफताब ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या की बात स्वीकार की है और यह भी कबूल किया कि दिल्ली के जंगल वाले इलाकों में विभिन्न स्थानों पर उसके शव के टुकड़े फेंके थे. हालांकि, पुलिस को अभी तक वालकर की खोपड़ी नहीं मिली है और वह अभी भी शव के अन्य हिस्सों और खोपड़ी की तलाश कर रही है.

आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किये थे

गौरतबल है कि 28 वर्षीय पूनावाला पर ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही वालकर की हत्या करने, उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित आवास में 300 लीटर के फ्रिज में रखने एवं शव के हिस्सों को कई दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने का आरोप है. पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel