Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने के लिए रवाना हो गए हैं, जिसका वीडियो स्पेसX द्वारा कुछ समय पहले ही जारी किया गया है. वीडियो में शुभांशु समेत मिशन पर जा रहे हंगरी के तिबोर कापु, पोलैंड के स्लावोस उज्नान्स्की विस्नेव्स्की और टीम का नेतृत्व कर रहीं पैगी को विमान में बैठे हुए देखा जा सकता है.
Ax-4 is go for launch! pic.twitter.com/mnGATK01gf
— SpaceX (@SpaceX) June 25, 2025
एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया. जानकारी के मुताबिक, यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचने में 28 घंटे का समय लगेगा. अंतरिक्ष स्टेशन धरती से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. यह पृथ्वी के चारों ओर एक निश्चित कक्षा में 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमता है.
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु इस मिशन में पायलट के तौर पर तैनात किए गए हैं. वहीं उनका साथ इस मिशन में जा रहे हंगरी के तिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोस उज्नानस्की विस्नेव्स्की विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने वाले हैं. यह मिशन 14 दिनों का होने वाला है. नासा के अनुसार लॉन्चिंग के अगले दिन 26 जून की शाम 4 बजकर 30 मीनट के करीब ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक करेगा.
All systems are looking good for Wednesday’s launch of @Axiom_Space’s Ax-4 mission to the @Space_Station and weather is 90% favorable for liftoff. Webcast starts at 12:30 a.m. ET → https://t.co/6RXoybzInV pic.twitter.com/988o685PVF
— SpaceX (@SpaceX) June 24, 2025
यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: Watch Video: Axiom-4 मिशन पर रवाना होने से पहले शुभांशु और उनकी टीम का Video आया सामने