24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Axiom-4 मिशन की नई लॉन्च डेट घोषित, 25 जून को रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 25 जून को एक्सिओम-4 मिशन के तहत ISS रवाना होने वाले हैं. इस मिशन में उनके साथ हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री जाने वाले हैं. यह मिशन 14 दिनों का होगा. अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के नए ड्रैगन यान में सवार होकर मिशन के लिए जाएंगे.

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जल्द ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मिशन की जानकारी देते हुए बताया है कि एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को रवाना किया जाएगा. हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु के साथ इस मिशन पर जाएंगे. यह मिशन न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से, बल्कि भारत की वैश्विक अंतरिक्ष भागीदारी के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इस समय होगा एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च

अंतरिक्ष यान को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. नासा द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक एक्सिओम-4 को 25 जून को दोपहर 12 बजे के करीब स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि पहले यह मिशन 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण उस समय लॉन्चिंग को रोक दिया गया था.

स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल इस मिशन में किया जाएगा

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु इस मिशन में पायलट के तौर पर तैनात किए गए हैं. वहीं उनका साथ इस मिशन में जा रहे हंगरी के तिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोस उज्नानस्की विस्नेव्स्की विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने वाले हैं. इस टीम का नेतृत्व महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन करेंगी. स्पेसएक्स के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर अंतरिक्ष यात्री रवाना होंगे. यह मिशन 14 दिनों का होने वाला है. नासा के अनुसार लॉन्चिंग के अगले दिन 26 जून की शाम 4 बजकर 30 मीनट के करीब ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक करेगा.

यह भी पढ़े: Airspace: युद्धविराम के बाद कतर ने खोला एयरस्पेस, भारतीय उड़ानों को लेकर आई अपडेट

यह भी पढ़े: आधा भारत नहीं जानता कितने सैनिको को लीड करते हैं ब्रिगेडियर |Brigadier power in Indian Army

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel