27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shubhanshu Shukla :  ‘पापा करके आता हूं, चिंता न करें’, कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पिता से कहा

Shubhanshu Shukla : ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे चार दशक पहले विंग कमांडर राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा की थी. उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला ने आने माता–पिता से बात की. यह बातचीत बहुत लंबी नहीं थी. सुबह करीब 4:00 बजे यह बातचीत हुई.

Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने से कुछ घंटे पहले, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने माता-पिता से बहुत ही छोटी बातचीत की. बातचीत में अपने बच्चे के बड़े दिन पर किसी भी माता-पिता की तरह उत्साह और चिंता का मिला नजर आया. उनके पिता शंभू और मां आशा सुबह करीब 2:30 बजे उठे और उड़ान भरने के लिए घंटों की उल्टी गिनती कर रहे थे. सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी शंभू से इंडियन एक्सप्रेस ने बात की. उन्होंने बताया, “हमने सुबह करीब 4:00 बजे शुभांशु से बात की और उसने कहा, ‘पापा करके आता हूं. आप चिंता न करें.’ माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों ने लॉन्च को एक साथ मिलकर देखा. इस मौके पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में खास कार्यक्रम रखा गया, जहां शुभांशु ने पढ़ाई की थी.

मां आशा शुक्ला की आंखों में आ गए आंसू

आंखों में आंसू, होठों पर प्रार्थनाएं, व्याकुल मां आशा शुक्ला बड़ी स्क्रीन पर बिना पलक झपकाए देख रही थीं, जब एक्सिओम-4 अंतरिक्ष यान उनके बेटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहा था. उनके बगल में बैठे भारतीय वायु सेना के पायलट के पिता शंभू दयाल शुक्ला उत्साह से मुस्कुरा रहे थे. कुछ ही मिनटों बाद, जब स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार होकर फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भर रहा था. इसके बाद आशा ने मुस्कुराते हुए मीडिया से कहा कि वह अपने बेटे के लिए शुभकामनाएं देती हैं, जो अंतरिक्ष में जाने वाला दूसरा भारतीय है.

कौन–कौन सवार हैं इस यान में

विंग कमांडर राकेश शर्मा के 1984 में सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा करने के चार दशक बाद ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतरिक्ष में गए हैं. भारतीय वायुसेना के पायलट को स्वस्थ रहने के लिए एक महीने से अधिक समय तक क्वारंटीन में रखा गया है. मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुक्ला के अलावा, पोलैंड के विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू और अमेरिका के कमांडर पैगी व्हिटसन अंतरिक्ष यान में सवार हैं. एक्सिओम-4 मिशन के चार सदस्यीय दल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना हो रहे हैं. करीब 15 दिन के इस मिशन के दौरान वे 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनमें से सात भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel