Axion 4 Mission Video: एक्सिओम 4 मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल ISS से जुड़ गया है. इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इस दौरान शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला डॉकिंग का लाइव प्रसारण देखकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. डॉकिंग को देखने के दौरान उन्होंने दोनों हाथों से अपने आंसू पोंछे. यह पल काफी भावुक था.
शुभांशु ने रचा इतिहास
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को 28 घंटे का सफर तय कर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे. उनके अंतरिक्ष यान ड्रैगन ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ डॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है. ISS में शुभांशु अगले 14 दिन तक रहेंगे. शुभांशु आईएसएस में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है. एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से आईएसएस की यात्रा पर रवाना हुए थे.