23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shubhanshu Shukla Return To Earth: 18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला, खुशी से रो पड़े माता-पिता

Shubhanshu Shukla Return To Earth: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ‘एक्सिओम-4 मिशन’ को पूरा करने के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आए. शुभांशु जब ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर खुशी और गर्व का भाव साफ झलक रहा था. इधर उनकी वापसी पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. खास कर उनके गृह नगर लखनऊ में हर जगह जश्न का माहौल है. शुभांशु जब 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे तो, उन्हें सकुशल देखकर उनके माता-पिता भावुक हो गए. उनके चेहरे पर खुशी के आंसू थे.

Shubhanshu Shukla Return To Earth: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनकी वापसी का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. शुभांशु की वापसी से जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं उनके माता-पिता के लिए यह क्षण भावुक करने वाला था. दोनों की आंखें खुशी के आंसू से भर गए थे. शुभांशु के पिता, शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “अब हम उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं… हम उनकी पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे.” उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा, “मेरे पास अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं…पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी.”

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौट आया भारत का बेटा शुभांशु शुक्ला, देखें लाइव

शुभांशु की बहन बोलीं- शुभांशु शुक्ला पूरी प्रशंसा के हकदार हैं

शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पूरी प्रशंसा के हकदार हैं… हम बहुत निश्चिंत और खुश हैं कि वह सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु के पिता से की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला से बात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और उनके पिता से कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है. रक्षा मंत्री से बातचीत पर शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “हम शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित लैंडिंग के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभांशु शुक्ला को आशीर्वाद दिया और हमें शुभकामनाएं दीं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel