27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभांशु शुक्ला ने कर दिया खुलासा, ISS में कितने मिनट में होता है दिन-रात?

Shubhanshu Shukla ISS View: धरती से 400 किलोमीटर ऊपर, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ऐसा अनुभव किया, जिसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है. हर 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए, वे हर 45 मिनट में सूरज को उगते और डूबते देख रहे थे. यह दृश्य केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और आत्मिक रूप से भी जीवन को नया नजरिया देने वाला था.

Shubhanshu Shukla ISS View: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहते हुए एक ऐसा अनुभव प्राप्त किया है. जिसे शब्दों में बांध पाना बेहद मुश्किल है. पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर स्थित यह अंतरिक्ष स्टेशन अमेरिका, रूस, जापान, यूरोप और कनाडा की संयुक्त परियोजना है जो हर 90 मिनट में धरती का एक पूरा चक्कर लगाता है.

28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता हुआ यह स्टेशन हर डेढ़ घंटे में एक बार सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य प्रस्तुत करता है. यह दृश्य न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से, बल्कि भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से भी बेहद गहन होता है.

हर 45 मिनट में उगते हैं सूरज

शुभांशु शुक्ला के लिए यह यात्रा एक वैज्ञानिक मिशन से कहीं अधिक रही. उन्होंने कहा, “जब आप हर 45 मिनट में सूरज को उगते और फिर डूबते देखते हैं, तो समय का अनुभव पूरी तरह बदल जाता है. आप समझ पाते हैं कि हम पृथ्वी पर समय, दिन-रात और जीवन को कितनी सीमाओं में बांधते हैं.”

ISS में दिन-रात का कोई स्थायी चक्र नहीं होता. वहां समय Coordinated Universal Time (UTC) के अनुसार चलता है. सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सटीक शेड्यूल और कृत्रिम रोशनी के ज़रिए जैविक घड़ी को संतुलित रखा जाता है.

ऊपर छाया नीचे अंधेरा

शुभांशु ने बताया कि जब ISS पृथ्वी की छाया में होता है, तो नीचे शहरों की रोशनी तारों की तरह चमकती है और जब सूरज की किरणें पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल से टकराती हैं, तो ‘थर्मोस्फीयर ग्लो’ नामक नारंगी चमक दिखाई देती है. जो दृश्य को और भी रोमांचकारी बना देती है. उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष से जब आप धरती को देखते हैं एक नीली-हरी चमकदार गेंद के रूप में तो देश, सीमाएं और संघर्ष सब गौण हो जाते हैं. उस क्षण आप केवल इंसान होते हैं. इस सुंदर ग्रह के रक्षक.”

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel