24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर सिक्किम में भूस्खलन का कहर, सेना के 3 जवान शहीद, 9 लापता

Sikkim Landslide: सिक्किम के चटेन इलाके में बीती रात भूस्खलन की चपेट में एक आर्मी कैंप आ गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और 9 अभी भी लापता हैं. सेना द्वारा लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Sikkim Landslide: उत्तर सिक्किम के चटेन इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है. 1 मई की देर रात हुए भूस्खलन की चपेट में एक आर्मी कैंप आ गया, जिससे 3 जवान शहीद हो गए और 9 अभी भी लापता हैं. बीती रात अचानक हुई भारी बारिश के कारण लाचेन का जलस्तर बढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. चुंगथांग के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी थाताल द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सेना इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी तक तीन जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता जवानों की तलाश अभी जारी है.

सेना की ओर से जारी किया गया बयान

सेना की ओर से भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया गया है. सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा गया कि चटेन में भूस्खलन से कई इलाकों को नुकसान पहुंचा है. इस घटना में तीन जवान शहीद हुए, जिनमें कुछ लड़ाकू जवान शामिल हैं. जवानों के साथ कई स्थानीय लोग लापता हैं, जिनकी तलाश और पहचान अभी की जा रही है.

लाचुंग में फंसे 1600 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया

लाचुंग में फंसे करीब 1600 पर्यटकों को सोमवार की सुबह रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू किए गए लोगों में 380 बच्चे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये लोग 30 मई से इलाके में फंसे हुए थे. भारी बारिश के कारण सिक्किम के कई इलाकों के रास्ते बंद हो गए थे, जिन्हें रविवार की रात को साफ किया गया और 2 जून को रेस्क्यू मिशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला गया.

NDRF की टीम इलाके में लगातार बचाव मिशन चला रही है. इलाके के डीसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाचेन में अभी भी करीब 150 लोग फंसे हुए हैं. हालांकि, खबर आ रही है कि वे सुरक्षित होटलों में ठहरे हुए हैं.

यह भी पढ़े: UP News: बकरीद पर बलि प्रथा का धीरेंद्र शास्त्री ने किया विरोध, पूर्व MP एसटी हसन ने कहा— ‘हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता’

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel