23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की सुरक्षा में चूक: सोनिया पर बरसीं स्मृति ईरानी- कहा, देर से जागी आत्मा, देख रही थी देश का आक्रोश

सोनिया गांधी ने यह तो स्वीकार किया कि दोषी कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया...

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक के मामले पर सोनिया गांधी का बयान आया, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जवाब देने में देर नहीं की. पार्टी की तेज-तर्रार महिला नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार की शाम को प्रेस बाइट जारी किया.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया. कहका कि जो लोग 24 घंटे से अपने नेतृत्व में अपने संगठन के माध्यम से इस बात का जश्न मना रहे थे कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग हुई, उनकी आज आत्मा जागी है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने खतरों से घेरा. देश भर में आज मंदिर हो या सार्वजनिक स्थल, जनता की प्रार्थना और उनकी चिंता को देखकर आज सोनिया गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देर से जागी ये राजनीतिक आत्मा देश का आक्रोश देख रही थी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कम से कम सोनिया गांधी ने यह तो स्वीकार किया कि दोषी कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मोहरे (पंजाब सरकार) को इस प्रकार का आदेश देकर अब परिवार ने उस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब के फिरोजपुर में कई योजनाओं की शुरुआत करनी थी. इसके लिए प्रधानमंत्री बठिंडा तक पहुंच गये थे. लेकिन, उनके काफिले को एक ओवरब्रिज पर करीब 20 मिनट तक रोके रखा गया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन किया गया, तो उन्होंने फोन पर आने से इंकार कर दिया.

हालांकि, बाद में चरणजीत सिंह चन्नी ने खेद व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली किये बगैर उन्हें आधे रास्ते से लौटना पड़ा. बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस और चन्नी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनायी. दिल्ली से कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि बीजेपी की रैली में भीड़ नहीं जुटी थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच रास्ते से ही लौट गये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बीजेपी की नाकामी का ठीकरा पंजाब की कांग्रेस सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने पीएम मोदी पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया.

गुरुवार को सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जानकारी ली. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंजाब के सीएम ने सोनिया गांधी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel