24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smriti Irani : राहुल गांधी के प्रति नरम क्यों हो गईं स्मृति ईरानी, खुद किया खुलासा

Smriti Irani : स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा, “गांधी परिवार ने 2024 में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जब वे मैदान में ही नहीं उतरे, तो मैं क्या कह सकती हूं? कभी राहुल गांधी की प्रखर आलोचक रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब कांग्रेस नेता के प्रति काफी नरम रुख अपनाती नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह अब राहुल गांधी पर आक्रामक तेवर क्यों नहीं दिखातीं, तो ईरानी ने सीधा और स्पष्ट जवाब दिया, "क्योंकि गांधी परिवार ने 2024 में मुझसे लड़ने से इनकार कर दिया."

Smriti Irani : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि अब राहुल गांधी पर हमला करना उनकी जिम्मेदारी नहीं रही. उन्होंने कहा, “पहले ये मेरा दायित्व था, अब नहीं है.” यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि अब वो राहुल गांधी पर पहले की तरह तीखे हमले क्यों नहीं करतीं. स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था. स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अगर राहुल गांधी 2024 में अमेठी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ते, तो वह उन्हें फिर से हरातीं. उन्होंने कहा, “इसीलिए राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ा.”

गांधी परिवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया : स्मृति ईरानी

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को उतारा, जिन्होंने ईरानी को हराया. वहीं, राहुल गांधी रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से जीते. स्मृति ईरानी ने इंडिया टुडे टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “गांधी परिवार ने 2024 में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जब वो मैदान में ही नहीं उतरे, तो मैं क्या कह सकती हूं? मैं तो उन्हें बस यूं ही पीछा करते हुए नहीं दौड़ा सकती.”

2019 में मैंने असंभव को संभव कर दिखाया : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “इतिहास गवाह है कि अमेठी कोई आसान सीट नहीं रही है. शरद यादव जैसे वरिष्ठ नेता वहां हार चुके हैं. यहां तक कि मेनका गांधी, जो खुद उसी परिवार से थीं, वे भी अमेठी से चुनाव हार चुकी हैं.” उन्होंने कहा, “कोई भी समझदार नेता ऐसी सीट नहीं चुनता जहां हार तय दिखे. लेकिन एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अगर ऐसी सीट दी जाती है, तो उसे कर्तव्य समझकर स्वीकार करना पड़ता है.” ईरानी ने आगे कहा, “2019 में मैंने असंभव को संभव कर दिखाया.” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2014 में राहुल गांधी से हारने के बाद उन्होंने अमेठी में बहुत काम किया.

यह भी पढ़ें : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में वापसी करने पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उन्होंने कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म में…’

स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा अमेठी को इसलिए चुनता रहा है क्योंकि वहां की “सामाजिक समीकरण” उनके पक्ष में रहते हैं.

मैंने राष्ट्रीय हित में काम किया : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रदर्शन और राजनीतिक समीकरण में फर्क होता है.” जब उनसे 2024 में हारने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने कहा होता कि मैंने काम नहीं किया, तो मुझे दुख होता. लेकिन लोग कहते हैं कि मैंने बहुत काम किया. आप राजनीतिक नतीजों की बात कर रहे हैं, मैंने राष्ट्रीय हित में काम किया.”

अब मुझे ज्यादा ताने सुनने पड़ेंगे : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने इन अटकलों को खारिज किया कि वह राजनीति से दूर हो रही हैं और टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी के साथ अब अभिनय पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं राजनीति से दूर नहीं हुई हूं. लेकिन मुझे यह समझ है कि 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को हराने के बाद अब मुझे ज्यादा ताने सुनने पड़ेंगे.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel