Sonam Raghuwanshi Video : गिरफ्तारी के बाद जब शिलांग पुलिस सोनम को लेकर जा रही थी, तो उसने पूरे रास्ते कोई बात नहीं की. पूछने पर सिर्फ सिर दर्द की शिकायत करती रही. पुलिस ने जब उसे खाना देने की कोशिश की, तो उसने साफ मना कर दिया और बार-बार कहने पर भी कुछ नहीं खाया. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ मेडिकल कॉलेज का है जहां उसका टेस्ट हुआ. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि टेस्ट के लिए जब उसे लाया गया तो वह बहुत ही सहजता से पुलिस के निर्देश का पालन कर रही है. वहीं दूसरे वीडियो में पुलिस उसे टेस्ट के बाद ले जाती नजर आ रही है. देखें ये वायरल वीडियो.
सोनम रघुवंशी का गाजीपुर, यूपी के मेडिकल कॉलेज में परीक्षण हुआ। मेघालय पुलिस अब गाजीपुर पहुंच गई है। वो सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। सोनम बार–बार यही कह रही है कि बदमाशों ने ज्वेलरी लूटने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर पति राजा रघुवंशी को मार डाला। pic.twitter.com/46G5Zb92hM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025
इंदौर की सोनम रघुवंशी पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में देशभर में सुर्खियों में है. शादी के एक महीने बाद ही इस वारदात से वह चर्चा में आ गई. मेघालय पुलिस ने उसे यूपी के गाजीपुर से पकड़ा. सोनम को अब बिहार, कोलकाता होते हुए गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश – गाजीपुर में मेडिकल प्रक्रिया के बाद मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को कस्टडी में ले लिया है। पुलिस उसे और बाकी पांच संदिग्ध आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय लेकर जाएगी। इन सभी पर शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है। pic.twitter.com/1TFpaUXOnr
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025
सिर में तेज दर्द है, बार–बार बोलती रही सोनम
गिरफ्तारी के बाद जब शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर जा रही थी, तो उसने पूरे रास्ते किसी से कोई बातचीत नहीं की. पूछने पर वह बार-बार सिर्फ यही कहती रही कि उसके सिर में तेज दर्द है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उसे खाना देने की कोशिश की गई, तो उसने साफ इनकार कर दिया और कुछ भी नहीं खाया. सोनम ने यह भी कहा कि सिरदर्द के कारण वह सो नहीं पा रही है. रास्ते में पुलिस ने कई बार भोजन और आराम के लिए रुकने की कोशिश की, लेकिन वह न तो कुछ खा रही थी और न ही किसी से बात कर रही थी.
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Patna, Bihar: Inside visuals from Patna's Phulwari Sharif Police Station where Sonam Raghuvanshi has been kept.
— ANI (@ANI) June 10, 2025
She is being taken to Shillong by Meghalaya Police on a transit remand pic.twitter.com/jJuKhuRXLN
फुलवारी शरीफ थाना परिसर के अंदर का वीडियो
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर के अंदर का वीडियो आया है. यहीं सोनम रघुवंशी को रखा गया है. मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है.