23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SpaDeX Mission : केवल 15 मीटर दूर दोनों सैटेलाइट, देखें 12 सेकंड का वीडियो, ISRO करने वाला है नया कमाल

SpaDeX Mission : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के साथ इतिहास रचने के करीब है. मिशन में शामिल दोनों उपग्रह अब ऑर्बिट में महज 15 मीटर की दूरी पर हैं.

SpaDeX Mission : इसरो (ISRO) अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के साथ इतिहास रचने जा रहा है. इस मिशन में लगाए गए दोनों उपग्रह अब ऑर्बिट में केवल 15 मीटर की दूरी पर हैं. यह लगभग 50 फीट के बराबर है. दोनों उपग्रह, SDX01 (चेसर) और SDX02 (टार्गेट) पर नजर बनी हुई है. इससे पहले, 10 जनवरी को इसरो की ओर से जानकारी दी गई थी कि दोनों उपग्रहों के बीच की दूरी 230 मीटर है. यह धीरे-धीरे घट रही है. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग टेक्निक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन करना है.

SpaDeX मिशन का क्या है उद्देश्य

SpaDeX मिशन की यह सफलता भविष्य में अंतरिक्ष अभियानों के लिए नए रास्ते खोल देगी. जैसे मानवयुक्त मिशन, अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण और गहरे अंतरिक्ष में रिसर्च की कोशिश करना. ISRO का यह प्रयास न केवल टेक्निकल चीजों को दर्शाता है, बल्कि भारत को ग्लोबल स्पेस रिसर्च के लीडिंग कंट्री में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इसरो ने रविवार सुबह तीन अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए. स्पेस एजेंसी लगातार मिशन को लेकर अपडेट कर रहा है. लास्ट अपडेट में उसने तस्वीर और वीडियो शेयर किया.

ये भी पढ़ें : SpaDeX Mission: ISRO ने डगमगाए सैटेलाइट को संभाला, जल्द होगी डॉकिंग

SpaDeX मिशन को किया गया था कैंसिल

इसरो ने सैटेलाइटों के बीच आने वाली समस्या का हवाला देते हुए बुधवार, 8 जनवरी को दूसरी बार स्पैडेक्स मिशन को कैंसिल किया था. डॉकिंग मिशन के पहले प्रयास के लिए 7 जनवरी की तारीख तय की गई थी. फिर इसे 9 जनवरी के लिए फिक्स किया गया था. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पेडेक्स) नाम का यह मिशन भारत को आने वाले दिनों में स्पेस एक्सप्लोरेशन मिशन के विस्तार के लिए आवश्यक उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बना देगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel