23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SpiceJet Employees Beaten: रीढ़ की हड्डी टूटी…जबड़े में गंभीर चोट…स्पाइसजेट के कर्मचारियों की यात्री ने लात-घूंसे से कर दी पिटाई

SpiceJet Employees Beaten: इंडिगो फ्लाइट में मारपीट की घटना के बाद अब स्पाइसजेट से भी पिटाई की खबर सामने आई है. एक यात्री ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्री की पहचान वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में हुई है.

SpiceJet Employees Beaten: स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया, “26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर गंभीर हमला किया. यात्री ने कर्मचारियों की लात-घूंसे से पिटाई की. जिससे कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी टूट गई और जबड़े में गंभीर चोटें आईं.”

बेहोश होने पर भी लात-घूंसे बरसाता रहा

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, यात्री की पिटाई से एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात-घूंसे मारता रहा. बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुकते समय एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया और गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Gonda Accident: सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

कर्मचारियों की पिटाई करने वाला निकला वरिष्ठ सैन्य अधिकारी

कर्मचारियों की पिटाई करने वाला यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था. विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिनका कुल वजन 16 किलो था, जो 7 किलो की अनुमत सीमा से दोगुना से भी ज्यादा था. जब उसे विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो यात्री ने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया – जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है. उसे सीआईएसएफ सुरक्षा गार्ड ने वापस गेट तक पहुंचाया. जिसके बाद यात्री और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार सदस्यों के साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें: Flight Slapping Incident: फ्लाइट थप्पड़ कांड में एक्शन, इंडिगो ने यात्री के उड़ान पर लगाया बैन

स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज, यात्री पर बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू

स्थानीय पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंप दिया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel