24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports: देश में पहली बार आयोजित होगा वर्ल्ड एंड फायर गेम्स-2029 

इस आयोजन में 70 देशों के पुलिस, फायर सर्विस और अन्य सेवा से जुड़े 10 हजार एथलीट के भाग लेने की संभावना है. इस गेम का आयोजन वर्ष 1985 में शुरू हुआ था और दक्षिण एशिया में पहली बार इस खेल का आयोजन भारत में होगा. इससे पहले इस खेल का आयोजन कनाडा, अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड में हो चुका है. पहली बार भारत में इस खेल के आयोजन से भारत की आर्थिक और सामरिक ताकत के तौर पर उभरने का संकेत देता है.

Sports: देश प्रतिष्ठित वर्ल्ड एंड फायर गेम्स-2029 की मेजबानी करेगा. गुजरात में अहमदाबाद में इस खेल का आयोजन होगा. इसमें पुलिस, अग्निशमन और आपदा सेवाएं 50 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस आयोजन के कारण खेल स्थल के तौर पर अहमदाबाद एक बड़े शहर के तौर पर स्थापित होगा. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर देते हुए कहा कि वर्ल्ड एंड फायर गेम्स-2029 की मेजबानी मिलना देशवासियों के लिए गर्व की बात है. 

भारत को इन खेलों की मेजबानी मिलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विस्तृत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है. गौरतलब है कि इस आयोजन में 70 देशों के पुलिस, फायर सर्विस और अन्य सेवा से जुड़े 10 हजार एथलीट के भाग लेने की संभावना है. इस गेम का आयोजन वर्ष 1985 में शुरू हुआ था और दक्षिण एशिया में पहली बार इस खेल का आयोजन भारत में होगा. इससे पहले इस खेल का आयोजन कनाडा, अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड में हो चुका है. पहली बार भारत में इस खेल के आयोजन से भारत की आर्थिक और सामरिक ताकत के तौर पर उभरने का संकेत देता है. इस आयोजन से देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत खेल के हब के तौर पर उभरेगा. 

कैसे मिला मौका

इस खेल के आयोजन की तैयारी पिछले दो साल से चल रही थी. खेल के आयोजन के लिए भारत ने 15 महीने पहले बोली लगायी थी. अमेरिका में भारत की लगायी गयी बोली का 15 महीने तक तकनीकी और अन्य परीक्षण किया गया. आयोजन के लिए भारत सरकार की ओर से प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया. सभी पहलुओं पर खरा उतरने के बाद भारत को इसकी मेजबानी सौंपी गयी. इसके लिए केंद्र और गुजरात सरकार के अधिकारियों की टीम लगातार काम कर रही थी.

इस आयोजन के बाद भारत की वर्ष 2036 में ओलंपिक कराने की दावेदारी भी मजबूत हो सकती है. भारत सरकार का लक्ष्य वर्ष 2036 में होने वाला ओलंपिक का आयोजन भारत में कराने की है. इसके लिए अहमदाबाद में व्यापक स्तर पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने फिलहाल भावी मेजबान की चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel