Stampede At Mansa Devi Temple Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है.
घटना में घायल बिहार के एक व्यक्ति ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई. इस दौरान मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया.”
एक घायल ने बताया, “मंदिर परिसर से 20-25 कदम पहले ही भीड़ बेकाबू हो गई. मैं 10-12 अन्य लोगों के साथ गिर पड़ा. मुझे अपने परिवार के 3 सदस्य मिल गए, लेकिन 2 अभी भी लापता हैं.”
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वह खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि स्थिति का जायजा ले सकें.
करंट के दावे से प्रशासन का इनकार
शुरुआत में जानकारी आई कि हादसा मनसा देवी मंदिर के सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुआ. आशंका थी कि सीढ़ियों में करंट आ गया था, जिससे घबराकर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. हालांकि करंट के दावे को प्रशासन ने इनकार कर दिया है.
एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमें भगदड़ की घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य जारी है. धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. वे राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मैं इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर करीबी निगरानी रखी जा रही है.”