23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stampede Lairai Zatra Video : कैसे मची भगदड़? श्री लईराई देवी मंदिर हादसे के बाद लोगों ने क्या किया

Stampede Lairai Zatra Video : उत्तरी गोवा में मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत जबकि कई अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है.

Stampede Lairai Zatra Video : उत्तरी गोवा के एक मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को Goa News Hub नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमेंं एक शख्स भगदड़ के बारे में बताता नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–स्थानीय लोगों ने भगदड़ के दौरान एक-दूसरे की मदद की. पुलिस सुरक्षा वहां नहीं थी. देखें वीडियो.

भगदड़ पर कलेक्टर स्नेहा गिट्टे ने कहा, “जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ को मामूली चोटें आई हैं, इसलिए उनका इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. दुर्भाग्य से, छह लोगों के मौत की खबर है.”

मंदिर में शनिवार तड़के कैसे मची भगदड़

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शिरगांव के श्री लईराई देवी मंदिर में शनिवार तड़के हुई. उन्होंने बताया कि उत्सव में शामिल होने के लिए गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु मंदिर में इकट्ठा हुए थे. भगदड़ का सटीक कारण जांच के बाद पता चल सकेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा कई श्रद्धालु घायल हो गए.

आठ घायलों की हालत गंभीर

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. दो को बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि आठ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 10 अन्य लोगों का उपचार किया गया. राणे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल और व्यापक कदम उठाए हैं.

108 एंबुलेंस सेवा को तुरंत भेजा गया

राणे ने कहा, ‘‘हमने 108 एंबुलेंस सेवा के साथ समन्वय किया और यह सुनिश्चित किया कि घटना के तुरंत बाद पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी जाएं जबकि तीन और एंबुलेंस उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में हैं.’’ अतिरिक्त चिकित्सकों को बुलाया गया है और वेंटिलेटर मशीनों की व्यवस्था के साथ एक समर्पित आईसीयू स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और हम प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं.’’

राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel