24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami Karnataka: शोभायात्रा पर पथराव से बिगड़ा था माहौल, चंद्रू की हत्या की सीआईडी जांच के आदेश

Ram Navami Karnataka: मैंने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को निर्देशित कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कुछ सबूत जुटाये हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित के परिवार को न्याय मिले.

बेंगलुरु: कर्नाटक में रामनवमी (Ram Navami Karnataka) की शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद माहौल थोड़ा बिगड़ गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. कुछ देर के लिए 8 अप्रैल को कोलार के मुलाबागिलु में तनाव की स्थिति बन गयी थी, जब श्री रामनवमी शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिये. लेकिन, पुलिस ने स्थिति को जल्दी ही संभाल लिया. अब वहां स्थिति सामान्य है. ये बातें कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहीं.

पूरे प्रदेश में विधि-व्यवस्था नियंत्रण में

कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जेजे नगर में चंद्रू (22) की हत्या कर दी गयी थी. उसकी मौत की सीआईडी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. मैंने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को निर्देशित कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कुछ सबूत जुटाये हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित के परिवार को न्याय मिले.

चंद्रू की हत्या की जांच करेगी सीआईडी

कर्नाटक सरकार ने 22 वर्षीय चंद्रू की हत्या से संबंधित मामले की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने का फैसला किया है. चंद्रू की कुछ मुस्लिम युवकों ने हाल में कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी थी. शाहिद पाशा नामक व्यक्ति ने चंद्रू की चार अप्रैल को चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस समय चंद्रू के साथ उसका दोस्त सिमोन राज भी मौजूद था.

Also Read: मार्च में बेरोजगारी दर घटी, हरियाणा-राजस्थान में सबसे ज्यादा, कर्नाटक-गुजरात में सबसे कम, CMIE की रिपोर्ट
भाजपा का दावा- चंद्रू की हत्या की गयी

पुलिस का कहना है कि यह ‘रोड रेज’ का मामला है, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि चंद्रू को उर्दू नहीं आती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दावा किया था कि चंद्रू की हाल में इसलिए हत्या कर दी गयी, क्योंकि वह उर्दू नहीं जानता था, लेकिन बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया था.


कर्नाटक के सीएम ने पुलिस महानिदेशक से की बात

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पुलिस महानिदेशक और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से बात की. मैंने इस मामले को आपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने का फैसला किया है. किसी तीसरे पक्ष को निष्पक्ष जांच करने दीजिए और सच्चाई को सामने आने दीजिए.’

मामला रोड रेज का- पुलिस

उन्होंने कहा कि आयुक्त सीआईडी को मामला सौंपने के लिए पुलिस महानिदेशक को संभवत: पत्र लिखेंगे. बेंगलुरु पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि यह कुछ और नहीं, बल्कि ‘रोड रेज’ का मामला है. पुलिस के मुताबिक, चंद्रू की मोटरसाइकिल शाहिद पाशा के दोपहिया वाहन से टकरा गयी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel