Storm Alert: बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ गई है. कई देशों से गुजरने के बाद अब भारत के कई इलाको में टाइफून विफा का खतरा मंडरा रहा है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग और दक्षिण चीन के तट से टकराने के बाद यह तेज तूफान गल्फ ऑफ टोंकिन पार कर चुका है. हालांकि जमीन से टकराने के बाद इस तूफान की तीव्रता कम हो गई और यह एक ट्रॉपिकल स्टॉर्म में बदल गया है.

टाइफून विफा अब पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले एक दो दिन में यह थाईलैंड और म्यांमार को पार कर जाएगा.

यह तूफान कमजोर होकर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है. एक दो दिनों में यह बंगाल की खाड़ी में पहुंच सकता है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तूफान विफा (WIPHA) 24 जुलाई 2025 को उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एंट्री कर सकता है.

इस मौसमी बदलाव के कारण 23 जुलाई से ही मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. 24 जुलाई को बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल सकती है.

इस तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर तेलंगाना में दिखेगा. यहां आंधी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
