23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Student Suicide: पापा मुझे ढूंढ लेना, इतना लिख छात्र ने लगाई फांसी, VIDEO

Student Suicide: कबड्डी खेलने की बात कहकर घर से निकला छात्र अब तक लापता है. पुलिस वीडियो की लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है.

Student Suicide: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी इलाके में रहने वाला एक 12वीं कक्षा का छात्र, जो जजंगिरी स्थित मानसरोवर स्कूल में पढ़ाई करता था, कबड्डी खेलने के बहाने घर से निकला और इसके बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की बात कह दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र ने लिखा – “पापा, आप मुझे बिलासपुर के जंगल में ढूंढ लेना.”

इस वीडियो के सामने आते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई. छात्र के पिता ने 15 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने वीडियो में दी गई लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है.

यह मामला न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है बल्कि आज के युवाओं के मानसिक दबाव और सामाजिक माहौल पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. परीक्षाओं का तनाव, भविष्य की चिंता और रैगिंग जैसी समस्याएं युवाओं को इतना तोड़ देती हैं कि वे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं.

इस तरह की घटनाएं बढ़ती चिंता का विषय बन गई हैं, खासकर तब जब छात्र अपनी पीड़ा को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. समाज और प्रशासन दोनों को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने की जरूरत है ताकि छात्रों को समय रहते सहारा मिल सके और ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

इसे भी पढ़ें: जलते टेंट, बुझती सांसें, गूंजती चीखें, 90 से ज्यादा मौत

इसे भी पढ़ें: डूबने के कगार पर MS धोनी और दीपिका पादुकोण का पैसा! इस कंपनी में किया था निवेश

इसे भी पढ़ें: क्या कुलभूषण जाधव पाकिस्तान से वापस नहीं आएंगे? 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel