27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस, सूचना सेठ को लेकर पहुंचेगी अपार्टमेंट में

पुलिस की ओर से कहा गया कि दोनों बोतलें होटल के रिसेप्शन से खरीदी गई थीं और खाली थीं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह बच्चे को दी गई थी…हमें संदेह है कि यह एक हत्या है जिसे पहले से प्लान किया गया था.

अपने ही चार साल के बेटे की हत्या करने का आरोप सूचना सेठ (Suchana Seth) पर लगा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मामले को लेकर जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार, आरोपी को पुलिस उस सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी, जहां वह ठहरी थी. गोवा पुलिस (Goa Police) सीन रिक्रिएट करेगी. सेठ ने छह जनवरी को गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में चेक-इन किया जबकि आठ जनवरी तक वह वहां ठहरी थी.

बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस सूचना सेठ को शुक्रवार को उस सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी जहां वह ठहरी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले की जांच के तहत यह जरूरी है कि सीन रिक्रिएट किया जाए. इसके बाद ही जांच सही दिशा में आगे बढ़ेगी. आपको बता दें कि बेंगलुरु की एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ जो 39 साल की हैं, पर अपने चार साल के बच्चे की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि उसने अपार्टमेंट में अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को एक बैग में रखकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई.

Also Read: कौन हैं महिला CEO सूचना सेठ? जिसपर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या करके बैग में पैक करने का लगा आरोप

सूचना सेठ को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया

आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे मंगलवार को गोवा लाया गया. फिलहाल सेठ अभी छह दिन की पुलिस हिरासत में है. पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा सकी है. इस बीच खबर है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसके अनुसार, दम घुटने से बच्चे की मौत हुई ओर यह काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया. बच्चे के पिता वेंकट रमन ने बुधवार को बेंगलुरु में अपने चार साल के बेटे का अंतिम संस्कार किया.

Also Read: बेटे को मारने का पहले प्लान बना चुकी थी सूचना सेठ? कफ सिरप पिलाकर फिर…

अपार्टमेंट के कमरे से खांसी की दवाई मिली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच के क्रम में गोवा पुलिस को अपार्टमेंट के कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली है जहां सूचना सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी. दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी. हत्या पहले से प्लान करके किया गया होगा ऐसी आशंका पुलिस ने व्यक्त की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel