23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sudhir Suri Murder: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या से पहले आया था UK से धमकी भरे फोन, पंजाब में बवाल

शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा उनके बेटे माणिक सूरी ने की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माणिक सूरी ने बताया, उनके पिता को हत्या के एक दिन पहले यूके से धमकी भरे फोन आये थे.

अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खबर आ रही है कि सूरी की हत्या से एक दिन पहले यूके से धमकी भरे फोन आये थे. यह खुलासा सूरी के बेटे माणिक सूरी ने की है. इधर सूरी की हत्या के बाद शहर का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो चुका है. शिवसेना नेता की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

सूरी के बेटे का बड़ा खुलासा्र हत्या से पहले यूके से आया था फोन कॉल

शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा उनके बेटे माणिक सूरी ने की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माणिक सूरी ने बताया, उनके पिता को हत्या के एक दिन पहले यूके से धमकी भरे फोन आये थे. जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति अमृतपाल सिंह ने कहा था, कुछ लोगों को भेज रहा है और सौदा पूरा हो गया है. माणिक सूरी ने कहा, उनके पिता की हत्या के पीछे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह का हाथ है. उसने यह भी कहा कि उनके पिता की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गयी है. उनको 4 गोलियां मारी गयी.

Also Read: मां को लिखी चिट्ठी में संजय राउत ने लगाया आरोप, शिवसेना को धोखा नहीं दिया तो भेज दिया गया जेल

माणिक सूरी ने परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

माणिक सूरी ने पिता सुधीर की हत्या के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है. उसने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, पाकिस्तान से भी उनके परिवार को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इसलिए मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए.

क्या है पूरा मामला

शिवसेना नेता सुधीर सूरी (58) की शुक्रवार को अमृतसर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेते लमय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें पांच गोली मारी गई थी. सूरी शहर में सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दरअसल, कुछ हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई प्रतिमाएं कथित तौर पर सड़क किनारे पाई गई थीं, जिसे सूरी ने बेअदबी बताया था.

सुधीर सूरी हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये 7 दिन की रिमांड पर

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल .32 बोर का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया है. सन्नी की प्रदर्शन स्थल के पास कपड़े की एक दुकान है. अधिकारियों ने बताया कि सूरी के मकान के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने शहर में कई अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel