23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Magic Creator Award: सुहानी शाह को मिला सबसे प्रतिष्ठित जादू सम्मान, दुनिया में बढ़ी भारतीय मैजिक की धाक

Best Magic Creator Award: सुहानी शाह भारत की सबसे प्रसिद्ध मेंटलिस्ट और जादूगरों में से एक हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र से ही जादूगरी के क्षेत्र में अपनी करियर तलाशनी शुरू कर दी थी. इतनी छोटी उम्र में ही उन्होंने शो करना शुरू कर दिया था. अब तक वो 5000 से भी ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस कर चुकी हैं. देश विदेश में लाखों लोग उनके हुनर के कायल हैं. सुहानी शाह भारतीय मेंटालिज्म की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक बन गई हैं.

Best Magic Creator Award: भारतीय जादू एक बार फिर दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. इटली में आयोजित फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस सोसाइटीज मैजिक्स (FISM) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में भारत की सुहानी शाह ने सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन क्रिएटर का खिताब जीता है. सुहानी शाह की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक जादू मंच पर एक नई पहचान दिलाई है. साथ ही इस सम्मान से दुनिया भर में भारतीय जादूगरों की साख बढ़ी हैं. जादू के ‘ओलंपिक’ के रूप में जाना जाने वाला FISM मौजिक से जुड़े पेशेवरों के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंच है. यह सम्मान डिजिटल युग में जादू के उभरते परिदृश्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है.

अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय बनीं सुहानी

दरअसल FISM के 2025 संस्करण ने ऑनलाइन क्रिएटर्स को समर्पित एक नई श्रेणी शुरू की है. इसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जादू की पहुंच का विस्तार किया है. इसमें भारत की सुहानी शाह ने परचम लहरा दिया. शाह को जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी सहित दुनियाभर के बेहतरीन कलाकारों के साथ नामांकित किया गया था. उनकी जीत अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय कला के लिए एक मील का पत्थर है. सुहानी शाह इस श्रेणी में नामांकित और विजेता होने वाली पहली भारतीय हैं. वह पारंपरिक रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में यह सम्मान पाने वाली उन गिने-चुने महिलाओं में से एक हैं.

कौन हैं सुहानी शाह?

सुहानी शाह भारत की सबसे प्रसिद्ध मेंटलिस्ट और जादूगरों में से एक हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र से ही जादूगरी के क्षेत्र में अपनी करियर तलाशनी शुरू कर दी थी. इतनी छोटी उम्र में ही उन्होंने शो करना शुरू कर दिया था. अब तक वो 5000 से भी ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस कर चुकी हैं. देश विदेश में लाखों लोग उनके हुनर के कायल हैं. सुहानी शाह भारतीय मेंटालिज्म की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक बन गई हैं.

लाखों में हैं सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स

सोशल मीडिया में सुहानी शाह के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हैं. YouTube पर उनके 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर, जबकि इंस्टाग्राम पर 21 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने डिजिटल मीडिया के माध्यम से मेंटालिज्म को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उनके काम में मनोवैज्ञानिक भ्रम, व्यवहार विज्ञान और कथात्मक कहानी कहने का मिश्रण है, जो उनके प्रदर्शनों को बेहद आकर्षक और समकालीन बनाता है.

क्या है FISM?

सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन क्रिएटर पुरस्कार FISM इटली 2025 के बिल्कुल नए ऑनलाइन मैजिक अवार्ड्स का हिस्सा है, जो उन जादूगरों का सम्मान करता है जो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (जैसे YouTube, Instagram, TikTok) के लिए डिजाइन की गई सामग्री बनाकर और ऑनलाइन जादू के माध्यम से वैश्विक दर्शकों को आकर्षित करके नवाचार करते हैं. फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस सोसाइटीज़ मैजिक्स (FISM)को ‘जादू के ओलंपिक’ के रूप में सम्मानित किया जाता है. जादूगरों का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन साल 1937 में पेरिस में हुआ था. लेकिन, एक औपचारिक संगठन के रूप में FISM की स्थापना 1948 में स्विट्जरलैंड के लॉजेन में आयोजित जादूगरों की पहली विश्व कांग्रेस के दौरान हुई थी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel