Table of Contents
Sunjay Kapur Property Dispute : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनका संपत्ति विवाद गहराता जा रहा है. इस विवाद में उनकी मां और पत्नी आमने-सामने है. इस विवाद के केंद्र में एक 30 हजार करोड़ की मल्टीनेशनल कंपनी है.
कंपनी में प्रिया सचदेव कपूर की नियुक्ति पर उठाए सवाल
संजय कपूर की मां, रानी कपूर ने सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) नाम की कंपनी की वार्षिक आम बैठक को रोकने की मांग की है. उन्होंने यह दावा किया है कि संजय कपूर की मौत के बाद 23 जून को उनसे दबाव बनाकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए थे. उनका दावा है कि ऑटो कंपोनेंट कंपनी में वह कपूर परिवार की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ निदेशकों की नियुक्ति के प्रस्ताव पारित करने पर आपत्ति जताई है. रानी कपूर ने जो आपत्ति जताई है उसे संजय कपूर की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव कपूर से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि उनकी नियुक्ति बोर्ड में हुई है. रानी कपूर ने कंपनी के बोर्ड को एक पत्र लिखा है और उसमें यह आरोप लगाया है कि संजय के निधन के बाद से परिवार शोक में है, लेकिन कुछ लोगों ने परिवार की विरासत पर नियंत्रण करने और उसे हड़पने के लिए यह समय चुनाव है.
2019 से रानी कपूर के पास नहीं है शेयर
संजय कपूर की मां ने 2015 की वसीयत के आधार पर यह कहा है कि वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं. इससे वह सोना समूह की बहुसंख्यक शेयरधारक बन जाती हैं, जिसमें ऑटो कंपोनेंट कंपनी में सोना समूह की हिस्सेदारी भी शामिल है. हालांकि कंपनी का कहना है कि रानी कपूर 2019 से उसकी शेयरधारक नहीं है. सोना कॉमस्टार जून 2021 से एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसमें 71.98 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता और 28.02 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके कॉर्पोरेट प्रमोटर, ऑरियस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) के पास है.
इस संबंध में संजय कपूर की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया अबतक नहीं आई है. फोर्ब्स के अनुसार संजय कपूर के पास मृत्यु के समय कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर यानी 10,000 करोड़ रुपए थी. संजय कपूर का निधन 12 जून को पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक से हुआ था.
ये भी पढ़ें : सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान को चेताया-हमारे राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि, कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया
रिटायरमेंट के बाद नहीं लूंगा कोई सरकारी पद… मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने दिया बड़ा बयान
इस हिंदू मंदिर की वजह से छिड़ा है थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष, 16 की मौत