22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surat : हिंदू नेताओं की हत्या करना चाहता था मौलवी, पाकिस्तान से मिली 1 करोड़ रुपये की ‘सुपारी’, पुलिस ने दबोचा

Surat : गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने यहां हिंदू नेताओं की हत्या का प्लान बनाने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. जानें पूरा मामला

Surat : गुजरात की सूरत पुलिस ने हिंदू संगठन के नेता की हत्या की योजना बनाने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. पुलिस के अधिकारियों की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आरोपी मौलवी को एक टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक के साथ-साथ एक विधायक और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता सहित तेलंगाना बीजेपी नेताओं को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया.

किन धाराओं में दर्ज किया गया केस

आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति पर अनुचित अपमान या हमले में शामिल होना), 467, 468 और 471 (दस्तावेजों या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी से संबंधित) और धारा 120 (बी) आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत भी उसे आरोपी बनाया गया है.

जांच से क्या बात आई सामने

पुलिस जांच से पता चला है कि 27 वर्षीय आरोपी एक मौलवी है जो एक मदरसे में पढ़ाता है. आरोपी पिछले 2 साल से पाकिस्तान के डोंगर नाम के व्यक्ति और नेपाल के सहनाज नाम के व्यक्ति के संपर्क में था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान और नेपाल ने आरोपी मौलवी को उकसाया था कि भारत में हिंदू संगठनों द्वारा पैगंबर को लगातार बदनाम किया जा रहा है.

मौलवी को दी गई सुपारी

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ 1 करोड़ रुपये की ‘सुपारी’ (हत्या की सुपारी) देने और हत्या के लिए पाकिस्तान से हथियार खरीदने का आरोपी बनाया गया है जिससे वह हिंदू संगठन के लोगों की हत्या करता.

Read Also : Gujarat News: गुजरात के एक हॉस्टल में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, विदेश मंत्रालय ने लिया संज्ञान

अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि सूरत सिटी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक शख्स की हरकत देश विरोधी है. इसे बाद से उसपर नजर रखी जा रही थी. उसे सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई. वह पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट कर रहा था. उनकी योजना पहले एक हिंदू संगठन के नेता को निशाना बनाने की थी.

मौलवी के पास कहां से आया सिम?

पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने आगे कहा कि आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं द्वारा लाओस में एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. आरोपी ने देश विरोधी कई काम किये. गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओस जैसे कई देशों के कोड वाले व्हाट्सएप नंबर धारकों के संपर्क में था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel