Surya Tilak Ram Mandir : अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला. रविवार को भगवान रामलला का सूर्य तिलक हुआ जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर 12 बजे रामलला के माथे पर सूर्य तिलक किया गया. इसकी जानकारी Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पहले ही दे दी थी. 20-30 लाख श्रद्धालुओं के आज अयोध्या पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की है.
राम नवमी के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. गर्मी से बचाव के लिए जल का छिड़काव यहां प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव किया गया है.
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर प्रभु का सूर्यतिलक
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
Surya Tilak of Prabhu on the pious occasion of Shri Ram Navami pic.twitter.com/UCaweKHT7h
श्रीराम जन्मोत्सव का किया गया लाइव प्रसारण
प्रमुख स्थानों पर श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा किया गया. इसके लिए फिक्स एलईडी व विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड आदि लगाए गए. दूरदर्शन द्वारा जारी किये गये लाइव लिंक के अनुसार प्रसारण किया गया, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालु श्रीराम जन्मोत्सव को देख सके.
जानें आखिर क्या होता है सूर्य तिलक?
सूर्य तिलक धार्मिक और प्रतीकात्मक परंपरा है. पौराणिक कथाओं में इसका उल्लेख है. इसके अनुसार, त्रेता युग में जन्में भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे. यही वजह है कि उन्हें सूर्य तिलक दिए जाने की परंपरा चली आ रही है. इस दौरान सूर्य देव स्वयं भगवान राम के मस्तक पर सूर्य का तिलक करते नजर आते हैं. इसे भगवान श्रीराम के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताया जाता है.
यूपी के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि (शनिवार) से राज्य के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार दोपहर से शुरू हुए अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ की गई.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: फर्जी डॉक्टर का ‘खूनी खेल’, कार्डियोलॉजिस्ट बन 7 मरीजों की ले ली जान, मची खलबली
हर जनपद में मंदिरों और देवालयों में अखंड रामचरित मानस पाठ
शनिवार से हर जनपद में मंदिरों और देवालयों में अखंड रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ. इसमें राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, बरेली, मिर्जापुर, आगरा, झांसी समेत सभी जनपदों में यह आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जनपदों के देवालयों/मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की गयीं. खुद मुख्यमंत्री योगी ने मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन किया.