24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rhea chakraborty : रिया को 24 घंटे और रहने होंगे जेल में, कोर्ट कल सुनायेगी जमानत पर फैसला

Rhea chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था

Rhea chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था. मंगलवार रात निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. रिया चक्रवर्ती जमानत याचिका पर मुंबई की सेशन कोर्ट में अब कल फैसला आएगा. बता दें कि आज मुंबई की सेशन कोर्ट में शोबिक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.

बता दें कि बुधवार को सत्र अदालत में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. अपनी जमानत याचिका में रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें बयान देने को मजबूर किया गया. सत्र अदालत (सेशन कोर्ट) में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है.

Also Read: SSR Case: रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बंगाली ब्राह्मण महिला बताकर कही ये बात

गौरतलब है कि एनसीबी ने तीन दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कुछ समय बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिया को बुधवार को एनसीबी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय से भायखला जेल ले जाया गया. बई की भायखला जेल जब रिया चक्रवर्ती आईं तो उन्हें सामान्य बैरक में नहीं, बल्कि अलग सेल में जगह दी गई है. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है. रिया समेत एनसीबी इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel