24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sushma Swaraj Death Anniversary: सांसद में कुछ इस रूप में आज भी नजर आ जाती हैं सुषमा स्वराज, देखें VIDEO

Sushma Swaraj Death Anniversary: आज सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है. उनकी बेटी बांसुरी स्वराज सदन को उनकी कमी नहीं खलने देती है. देखें दो वीडियो

Sushma Swaraj Death Anniversary: आज 6 अगस्त को सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है. सुषमा स्वराज बेहद दमदार राजनेता थीं जिनके द्वारा दिए गए भाषण को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं, चाहे वो संसद में हो या फिर संसद के बाहर…विरोधी दल के नेता भी उनके मुरीद थे. उनके ओजस्वी भाषणों को जो एक बार सुनता तो फिर वह सुनता ही रहता था. हालांकि आज भी जब उनकी बेटी बांसुरी स्वराज लोकसभा में बोलतीं हैं तो ऐसा लगता है कि सुषमा स्वराज हीं बोल रहीं हैं. आइए आपको दिखाते हैं दो वीडियो जिससे आप सहज ही समझ जाएंगे कि ऐसा क्यों कहा जाता है.

बांसुरी स्वराज का संस्कृत में शपथ

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सदन में संस्कृत भाषा में शपथ ली. उनकी मां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने भी 2014 में संस्कृत में ही शपथ ली थी. सोशल मीडिया पर बांसुरी स्वराज के शपथ ग्रहण का वीडियो वायरल हुआ. बांसुरी के वीडियो उनकी मां सुषमा स्वराज के पुराने वीडियो के साथ यूजर शेयर करने लगे थे. सुषमा स्वराज जब साल 2014 में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुई थी तब उन्होंने भी बतौर संसद सदस्य संस्कृत में शपथ ली थी.

कोचिंग सेंटर मामले का वीडियो

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत का मामला संसद तक पहुंचा. मामले को लेकर बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने 29 जुलाई लोकसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला किया. जब वह लोकसभा में बोल रहीं थीं तो बिल्कुल अपनी मां सुषमा स्वराज की तरह लग रहीं थीं.

Read Also : Bansuri Swaraj Video: ‘मां की तरह देश को समर्पित कर देना खुद को’, बांसुरी स्वराज के वायरल वीडियो पर यूजर दे रहे हैं रिएक्शन

यह वीडियो भी देखें

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel