23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Swachh Survekshan 2025: इंदौर को एक बार फिर मिला सबसे स्वच्छ शहर का खिताब, पीछे रह गई सूरत और नवी मुंबई

Swachh Survekshan 2025: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण (2024-25) पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए. इसमें इंदौर शहर आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में अव्वल रहा, जबकि सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला.

Swachh Survekshan 2025: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को घोषित किया गया. स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर पहले स्थान पर रहा. जबकि सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे पायदान पर रहे. इस पुरस्कार समारोह को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) ने आयोजित किया. इसमें केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री तोखन साहू की उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किए. सर्वेक्षण 2024-25 में 4,500 से अधिक शहरों को 10 मापदंडों और 54 इंडीकेटर्स के आधार पर परखा गया.

चार श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार

इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शहरों के आकलन के लिए चार श्रेणियां रखी गई थी:

  • सुपर स्वच्छ लीग शहर
  • पांच जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष 3 स्वच्छ शहर:
    • 50 हजार – 3 लाख जनसंख्या: देवास, करहद, करनाल
    • 3 – 10 लाख जनसंख्या: मीरा भायंदर, बिलासपुर, जमशेदपुर
    • > 10 लाख जनसंख्या: अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ
  • विशेष श्रेणी: गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ
  • राज्य स्तरीय पुरस्कार: राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का होनहार स्वच्छ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का थीम “रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल” रखा गया था. इस सर्वेक्षण को अंजाम देने के लिए कुल 3000 कार्यकर्ताओं ने देश के अलग-अलग वार्ड में जाकर मूल्यांकन का कार्य किया, जिसे पूरा करने में 45 दिन लग गए. इस मूल्यांकन कार्य से राष्ट्रीय स्तर पर शहरी जीवन और स्वच्छता को समझा गया. पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहरों को सम्मान देने के साथ-साथ प्रगति कर रहे छोटे शहरों को भी मान्यता और प्रोत्साहन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel