24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tahawwur Rana : पाकिस्तान की पोल खोलेगा तहव्वुर राणा! मुंबई हमले के सारे राज आएंगे सामने

Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. उसे एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा. NIA उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी. राणा के प्रत्यर्पण से 26/11 के हमलों में पाकिस्तान के सरकारी तत्वों की भूमिका उजागर होगी. पाकिस्तान की पोल राणा पूरी तरह से खोलेगा.

Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. इसके बाद 166 लोगों की जान लेने वाले इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के सरकारी तत्वों की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक को भारत लाने के लिए कई एजेंसियों की एक टीम अमेरिका में है. यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के आखिरी प्रयास के कुछ दिन बाद हुआ है, जहां अमेरिका के शीर्ष कोर्ट ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया.

अमेरिका में कहां रखा गया था राणा को?

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी राणा को लॉस एंजिलिस में एक महानगर हिरासत केंद्र में रखा गया था. उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड में से एक है. फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने ‘दुनिया के सबसे बुरे व्यक्ति’ राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से जांच एजेंसियों को 26/11 के हमलों के पीछे पाकिस्तानी सरकारी तत्वों की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी और जांच पर नई रोशनी पड़ सकती है. प्रत्यर्पित किए जाने के बाद, राणा को कानूनी औपचारिकताओं के बाद शुरू में एनआईए की हिरासत में रखा जा सकता है.

शहीद पुलिसकर्मी के पिता ने मौत की सजा की मांग की

मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमलों में शहीद हुए एसआरपीएफ कांस्टेबल के पिता ने आरोपी तहव्वुर राणा के लिए मृत्युदंड की मांग की. शहीद एसआरपीएफ कांस्टेबल राहुल शिंदे के पिता सुभाष शिंदे ने कहा कि हमले के सभी दोषियों को कड़ी सजा देना आतंकवादी हमले में मारे गए पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel