23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा को सता रही परिवार की याद, कोर्ट से लगाई गुहार

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से NIA की पूछताछ जारी है. अमेरिका से भारत लाने के बाद राणा को अपने परिवार की याद सताने लगी है. उसने कोर्ट से गुहार लगाई है, जिसमें उसने परिवार वालों से बात कराने की मांग की है. 26/11 मुंबई हमले के सिलसिले में उसे 20 अप्रैल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया था.

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को परिवार की याद सताने लगी है. उसे अपने परिवार से बात करनी है. इसके लिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई है. तहव्वुर की याचिका पर एनआईए की विशेष अदालत में 23 अप्रैल को सुनवाई होगी.

नई दिल्ली को दहलाने की तैयारी में था तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई हमले की तरह नई दिल्ली को भी निशाना बनाने की तैयारी में था. तहव्वुर ने आतंकी हमले के लिए नयी दिल्ली को चिह्नित किया था और यह उस साजिश का हिस्सा था, जिसका दायरा भारत की भौगोलिक सीमाओं से परे तक फैला हुआ था. जज ने कहा था कि मामले की तह तक पहुंचने और तथ्यों को उजागर करने के लिए राणा से लगातार हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है.

18 दिनों की एनआईए हिरासत में है राणा

अमेरिका से भारत लाने के बाद राणा को कोर्ट ने 18 दिनों की एनआईए की हिरासत में भेज दिया था. पूछताछ के सिलसिले में एनआईए के अधिकारी राणा को प्रमुख स्थानों पर ले जा सकते हैं, जिससे उन्हें अपराध स्थल का नाट्य रूपांतरण कर बड़े आतंकी गिरोह के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है राणा

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा (64) मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है. राणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत अमेरिका से भारत लाया गया है. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें करीब 166 लोग मारे गए थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel