24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tahawwur Rana : बुलेटप्रूफ गाड़ी, SWAT कमांडो, तहव्वुर राणा की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक

Tahawwur Rana : मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है. भारत पहुंचने पर उसे तिहाड़ जेल में रखे जाने की संभावना है. दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां उसे लेकर आ रहा विमान लैंड करने वाला है. मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है.

Tahawwur Rana : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. उसके आने से पहले दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था. सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने एक खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को पालम एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुख्यालय ले जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को अलर्ट पर रखा गया है और एयरपोर्ट पर स्वाट (विशेष हथियार और रणनीति) कमांडो को पहले ही तैनात कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि राणा की बुलेटप्रूफ कार के साथ काफिले में बख्तरबंद गाड़ियों भी होंगी.

किस जेल में रखा जाएगा तहव्वुर राणा को ?

राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जा सकता है. जेल सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि राणा को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. जेल अधिकारी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गुरुवार को पेश किए जाने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को कोर्ट के बाहर तैनात किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने–जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है. इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

64 साल के पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा  2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel