27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तुरंत बच्चे पैदा करें’…परिसीमन विवाद के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ये क्या कह दिया

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने संसदीय सीटों के परिसीमन पर चिंता जताते हुए लोगों से तुरंत बच्चे पैदा करने की अपील की है. उनका कहना है कि यदि संसद में जनसंख्या के आधार पर सीटों का परिसीमन हुआ तो उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण भारत को कम सीटें मिलेंगी.

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें. उनका कहना है कि राज्य का सफलतापूर्वक जनसंख्या नियंत्रण अब उसी के लिए खतरा बन गया है. इसका कारण देते हुए उन्होंने बताया कि अगर जनसंख्या के आधार पर संसद में सीटों का परिसीमन होता है, तो तमिलनाडु को इससे बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इस कारण से मुख्यमंत्री ने कहा ‘तुरंत बच्चे पैदा करो’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जनता से बात करते हुए कहा कि ‘पहले हम कहते थे कि आप आराम से समय लेकर प्लानिंग कर बच्चे पैदा करें, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब हमारा कहना है कि तुरंत बच्चे पैदा करें. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में जनसंख्या के आधार पर लोकसभा में सीटों का परिसीमन होता है, तो कम जनसंख्या होने के कारण तमिलनाडु को लोकसभा में कम सीटें मिलेंगी. इसके अलावा, राज्य का प्रतिनिधित्व घटने के कारण आने वाले दिनों में तमिलनाडु पर असर परेगा.

मुख्यमंत्री ने परिसीमन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 5 मार्च को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में वह परिसीमन के मुद्दे को लेकर बात करने वाले हैं. इस मीटिंग को रखने के पीछे उनका उद्देश्य सभी लोगों के साथ बैठकर तमिलनाडु के आने वाले राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करना है. सीएम ने राज्य की सभी पार्टियों को आपसी कड़वाहट को भुलाकर बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है. दरअसल, वर्ष 2026 से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसलिए उन्हें डर है कि अगर परिसीमन जनसंख्या के आधार पर हुआ, तो उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण भारत को कम सीटें मिलेंगी.

लोगों से साथ देने की अपील

एमके स्टालिन ने इससे पहले भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई थी. उन्होंने अपनी पार्टी के कैडर से आग्रह कर कहा था कि आज तमिलनाडु दो समस्याओं का सामना कर रहा है.पहली भाषा को लेकर है, और दूसरी लोकसभा की सीटों का परिसीमन की लड़ाई. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील कर लोगों को जागरूक कर इस लड़ाई में जोड़ने की बात कही.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel