24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलंगाना के इन चार जिलों में 9 सितंबर को रहेगा अवकाश, जानिए सरकार ने क्यों की छुट्टी की घोषणा

Ganesh Chaturthi 2022: तेलंगाना राज्य के चार जिलों हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है. विसर्जन को देखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.

Ganesh Chaturthi 2022: तेलंगाना सरकार ने राज्य के हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी जिलों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस को देखते हुए शुक्रवार यानी 9 सितंबर को अवकाश की घोषणा की है. इस दिन सभी सरकारी संस्थान और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सरकार ने कहा है कि 9 सितंबर की छुट्टी के बदले 12 नवंबर को कार्य दिवस होगा.

सरकार ने घोषित किया अवकाश: दरअसल शुक्रवार को तेलंगाना राज्य के चार जिलों हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है. विसर्जन को देखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.

12 नवंबर को होगा कार्यदिवस: 9 सितंबर की अवकाश के बदले तेलंगाना सरकार ने कहा है कि 12 नवंबर को दूसरा शनिवार दिन कार्यदिवस होगा. इस दिन तेलंगाना राज्य के हैदराबाद, सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी जिलों के सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे. इस जिलों में अन्य दिन की तरह सभी कार्य होंगे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा के साथ-साथ तेलंगाना में भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश पूजा के बाद उनकी प्रतिमा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जाता है. इस दिन सड़को पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस दिन अवकाश की घोषणा की है.

Also Read: Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर क्यों छिड़ा विवाद, भाजपा-उद्धव ठाकरे आमने-सामने

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel