23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Telangana Polls : तेलंगाना में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद! बस यात्रा के साथ राहुल-प्रियंका ने भरी हुंकार

Telangana Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार का आगाज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रदेश में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को बस यात्रा के साथ पार्टी के अभियान की शुरुआत की.

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस यात्रा शुरू कर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हम पहले ही बीजेपी को हरा चुके हैं. रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना चुनाव में बीआरएस की जीत हो. भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रही हैं,वे कांग्रेस को हराने का प्रयास कर रही हैं.

राहुल, प्रियंका ने बस यात्रा के साथ की प्रचार अभियान की शुरुआत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना में बस यात्रा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज विशेष विमान से दोपहर बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से दोनों हेलीकॉप्टर से रमन्ना मंदिर भी गए. जहां दर्शन के बाद राहुल और प्रियंका ने बस यात्रा के साथ चुनावी प्रचार का शंखनाद किया. 

Also Read: हमास के 10 वित्तीय संगठनों पर प्रतिबंध, इजराइल को क्लीनचीट, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे की बड़ी बातें

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel