23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : मसूद अजहर साहब…, ललन सिंह की फिसली जुबान

Operation Sindoor : लोकसभा में मसूद अजहर को ‘साहब’ बोल बैठे ललन सिंह वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जुबान फिसल गई. मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए ललन सिंह ने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर विषय पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जुबान फिसल गई. ललन सिंह सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को ‘साहब’ संबोधित कर बैठे. सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए उनकी जुबान फिसल गयी जिसपर विपक्ष के सांसद आक्रमक हो गए.

मसूद अजहर साहब…, बोल गए ललन सिंह

बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘छह और सात मई की मध्यरात्रि को हमारी सेना ने पााकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया. उसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए..आप सबने टीवी पर देखा होगा, बहुत से लोग जो आतंकवादियों के आका थे, वो रहे थे. मसूद अजहर साहब, हाफिज सईद, ये रो रहे थे कि मेरा सारा परिवार मर गया, काश मैं भी मर जाता.’’

यह भी पढ़ें : Deepender Hooda: डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद करवाएं या मैकडोनाल्ड… संसद में चर्चा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में देश में आतंकवाद ‘पनपा’. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने का ‘‘आपमें न तो साहस था और न ही दम. आप केवल खानापूर्ति करते थे और घड़ियाली आंसू बहाते थे.’’

पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे. वहां पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा. पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.”

अब ललन सिंह पर भी सवाल उठने लगे सवाल

ललन सिंह का मसूद अजहर को ‘साहब’ कहने वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ कहा था, जिस पर बड़ा राजनीतिक विवाद हुआ था. अब ललन सिंह पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel