23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tirupati Stampede Updates : बीमार महिला के लिए गेट खोला गया, भीड़ हो गई बेकाबू, तिरुपति भगदड़ की 5 बड़ी बातें जानें

Tirupati Stampede Updates : आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें अस्पताल में लोग इलाज कराते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक बीमार महिला के लिए गेट खोला गया जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई.

Tirupati Stampede News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक धार्मिक आयोजन के टिकट के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे. इनके बीच अचानक धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. घटना बुधवार देर शाम की है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि घटना तब हुई जब देश भर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिरुमाला पहाड़ियों पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर आए थे. वे वार्षिक वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने जमा हुए थे. 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम (मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से देवता के दर्शन) 10 जनवरी से शुरू हो रहा है.

तिरुपति भगदड़ से जुड़ी बड़ी बातें

  1. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी), जो मंदिर के संचालन की देखरेख करता है, उसने 9 जनवरी को वैकुंठ एकादशी उत्सव के लिए दर्शन टोकन वितरित करने के लिए विशेष काउंटर बनाए थे.

2. टोकन तिरुपति में विष्णु निवासम मंदिर के पास बैरागीपट्टेडा में एमजीएम हाई स्कूल में दिए जा रहे थे.

3. बुधवार सुबह से ही काउंटरों पर हजारों भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी. शाम तक भीड़ धक्का-मुक्की करने लगी. धक्का-मुक्की के बाद बेकाबू हो गई.

4. टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू के अनुसार, भगदड़ तब हुई जब अस्वस्थ महसूस कर रही एक महिला की मदद के लिए गेट खोला गया, लेकिन भीड़ एकाएक आगे बढ़ गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

5. एक अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के “सर्व दर्शन” (निःशुल्क दर्शन) के लिए भक्तों को 120,000 टोकन वितरित करने की व्यवस्था की गई थी.

तिरुपति भगदड़ में घायलों का इलाज जारी

तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि घटना में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. तिरुपति में बुधवार देर शाम मची भगदड़ में करीब 40 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़ – 6 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, VIDEO

घटना ने मुझे झकझोर दिया: चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu) ने एक्स पर तेलुगु में लिखा एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ”तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. यह दुखद घटना, जो उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel