24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today News Wrap: नीतीश कुमार को मिला था पीएम पद का ऑफर, राहुल को नेताप्रतिपक्ष बनाने की मांग, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त होने के बाद अब केंद्र में नयी सरकार का इंतजार है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच खबर है कि इंडिया गठबंधन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर किया था. यहां आप एकसाथ दिनभर की बड़ी खबरें देख सकते हैं.

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ-साथ जेडीयू और टीडीपी कोटे के मंत्री भी शपथ लेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

I-N-D-I-A ने नीतीश कुमार को दिया था प्रधानमंत्री पद का ऑफर! केसी त्यागी ने किया बड़ा खुलासा

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का ऑफर किया था. लेकिन जदयू ने उनकी मांग को ठुकरा दिया. जदयू नेता ने इस मांग को ठुकराने की वजह भी बतायी है. यहां पढ़ें पूरी खबर

CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बड़ी बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस ने नेताओं ने एक स्वर में राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का मांग की. इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर

CISF कांस्टेबल का सपोर्ट करने वाले लोगों पर जमकर बरसीं कंगना रनौत, बोली- शरीर को बिना पूछे छूना…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को 6 जून को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया, हालांकि कई लोगों ने कंगना का विरोध भी किया. अब एक्ट्रेस ने फाइनली सीआईएसएफ महिला को सपोर्ट करने वाले लोगों को आड़े-हाथों में लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

रांची, खूंटी समेत कई जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

झारखंड के अधिकतर जिलों में इन दिनों लू चल रही है. लेकिन, मौसम विभाग ने कहा है कि रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा में थोड़ी देर में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की संभावना है. तेज हवाएं भी चलेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

पिता का श्राद्ध करने गए पुत्र की तालाब में डूबने से मौत

झारखंड में एक हृदयविदारक घटना हुई है. पिता का श्राद्ध कर्म करने के लिए गए पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Bihar Road Accident: पूर्णिया में ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर, दोनों चालकों की मौत

शनिवार को पूर्णिया में एक ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में ट्रक और कंटेनर दोनों के चालकों की मौत हो गयी. जेसीबी की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. यहां पढ़ें पूरी खबर

नीट यूजी परीक्षा परिणाम से अभ्यर्थी नाराज, बीएचयू के गेट पर किया प्रदर्शन

नीट यूजी का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों आक्रोश जारी है. शनिवार को वाराणसी में छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन किया. यहां पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के बूथ पर बीजेपी का दबदबा, समाजवादी पार्टी को मतदाताओं ने नकारा

Ayodhya Lok Sabha अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन राम मंदिर क्षेत्र में बने बूथ पर बीजेपी को मतदाताओं का सपोर्ट और वोट दोनों मिला है. यहां सपा को मतदाताओं ने नकार दिया दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड

इस समय अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए मुकाबलों के बारे में जानें पूरी बातें. यहां पढ़ें पूरी खबर

सांड और भालू का शेयर बाजार के साथ क्या है संबंध

Bull and Bear: अक्सरहां, आपने शेयर बाजार की तस्वीरों में सांड और भालू को देखा होगा. लेकिन, क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आखिर इन दोनों जानवरों का शेयर बाजार के साथ क्या संबंध है. इन दोनों की बाजार को बढ़ाने और डूबाने में कितनी भूमिका होती है? यहां पढ़ें पूरी खबर

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel