24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभांशु शुक्ला की एंट्री के साथ बदल गई रैंकिंग, देखें टॉप-10 भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों की लिस्ट

India Top 10 Astronaut: भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत 25 जून को अंतरिक्ष की उड़ान भरी. वे अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे नागरिक और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. NASA और Axiom Space द्वारा संचालित इस मिशन में शुभांशु वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लेंगे.

India Top 10 Astronaut: भारत के लिए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक दिन दर्ज हो गया है. भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला ने आज यानी 25 जून को Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी. इसके साथ ही वे भारत के दूसरे नागरिक बन गए हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की है और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में एक कुशल पायलट हैं और अब भारत के अंतरिक्ष इतिहास का गौरवपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. उन्हें अमेरिकी कंपनी Axiom Space और NASA द्वारा संचालित Axiom-4 कमर्शियल मिशन के लिए चुना गया. शुभांशु का मिशन ISS पर है, जहां वे विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोगों में हिस्सा लेंगे.

टॉप-10 भारतीय और भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री

भारत और भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष विज्ञान में विश्व स्तर पर अपना योगदान दिया है. यहां उन टॉप-10 अंतरिक्ष यात्रियों की सूची है जिन्होंने भारत या भारतीय मूल से होने के नाते अंतरिक्ष में नाम रोशन किया.

क्रमनामपहचान/भूमिका
1राकेश शर्माभारत के पहले अंतरिक्ष यात्री (1984, सोयूज़ टी-11)
2शुभांशु शुक्लाभारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री (2025, Axiom-4)
3कल्पना चावलाभारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री (NASA)
4सुनीता विलियम्सभारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (NASA)
5राजा चारीभारतीय मूल के अमेरिकी, SpaceX Crew-3 कमांडर
6अनिल मेननNASA के भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट, 2021 बैच
7सिरीशा बंदलाभारतीय मूल की अंतरिक्ष पर्यटक (Virgin Galactic)
8प्रशांत नायरभारतीय मूल के एयरोस्पेस इंजीनियर व एस्ट्रोनॉट
9अजीत कृष्णनभारतीय मूल के मिशन विशेषज्ञ (NASA अप्रेंटिस प्रोग्राम)
10अंगद प्रतापभारतीय मूल के रिसर्च एस्ट्रोनॉट, उभरते वैज्ञानिक

इसरो (ISRO) के मिशन हों या गगनयान जैसे मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम, भारत अंतरिक्ष में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel