Tourism: हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी घूमने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस वर्ष इस समस्या पर काबू पाने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं.
पर्यटन के नए नियम
नए नियम के अनुसार, पर्यटकों को अब यात्रा पर निकलने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. उत्तराखंड पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल ने समाचार चैनल आजतक के साथ इस विषय पर बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा प्रशासन को मसूरी की वहन क्षमता का आकलन करने के लिए डेटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि अभी के लिए रजिस्ट्रेशन कंपलसरी नहीं है. इसे अभी के लिए लचीला रखा गया है. इस नए नियम के तहत जिन होटलों या गेस्ट हाउस में पर्यटक ठहरेंगे, वह वहीं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस कदम से एक समय में कितने यात्री घूमने आए हैं, इसकी सटीक जानकारी मिलेगी.
पंजीकरण करने के लिए इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है
जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, होटल, होमस्टे और गेस्टहाउस जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को पहले registrationtouristcar.uk.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. होटल प्रबंधन भी चेक-इन के समय आपका पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड नंबर, वाहन का विवरण और जिस शहर में आए हैं उसकी जानकारी देनी होगी.
यह भी पढ़े: Trump Import Tariff List: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क