23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार, कड़ी मशक्त के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश!

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 28-29 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़, दोनों तरफ से दो-दो राउंड गोलियां चली.

दिल्ली पुलिस को शुक्रवार की सुबह उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 28-29 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो-दो राउंड गोलियां चली.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इन दोनों कुख्यात सदस्यों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम की ने रोहिणी से की, जहां स्पेशल सेल की टीम ने घेरा बंदी कर दोनों बदमाशों को दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के नाम संदीप और जतिन है, जिनमे संदीप हरियाणा के झज्जर और जतिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

सिद्धू मुसेवाला के हत्या का आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

 

लॉरेंस बिश्नोई पर ऐसे तो कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं मगर लॉरेंस बिश्नोई उस वक्त सुर्ख़ियों में आया जब उसका नाम उभरते हुए पंजाबी पॉप सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया. सिद्धू मुसेवाला की हत्या गोलियों से भून कर की गयी थी, उसके हत्या के कुछ घंटे बाद ही एक कनाडाई-भारतीय गैंगस्टर ने खुद को गोल्डी बराड़ कहते हुए शूटिंग की जिम्मेदारी ली, जिसने दावा किया कि उसने लॉरेंस के साथ ये साजिश रची थी.

लॉरेंस पर सलमान खान को भी धमकाने का आरोप

पिछले साल एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मामले में भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, जिसके बाद  बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी.

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel