Molestation and murder in Hampi: कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक मशहूर पर्यटक स्थल हम्पी में एक भयानक घटना सामने आई है. 6 मार्च को यहां रात में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों महिलाओं को दुष्कर्म के बाद तीन पुरुषों बेरहमी से मारकर नहर में फेक दिया जिसमें से एक की मौत हो गई है. मृतक लड़की की पहचान हो गई है वो ओडिशा की रहने वाली है. जबकि दो घायलों में से एक विदेश की है और दूसरी मजराष्ट्र की.
जानकारी के मुताबिक ये मामला रात के 11 बजे के करीब का बताया जा रहा है जब विदेशी पर्यटकों का समूह घूमने हम्पी आया था. इस समूह में एक इजराइली महिला एक भारतीय महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
पुरुषों को फेंका नहर में और महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म
पुलिस ने गंगावती ग्रामीण थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में हत्या और की गंभीर धाराओं में इस मामले को पुलिस से दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने तीन पुरुषों को पीटकर तुंगभद्रा नहर में फेक दिया. जब पुरुष बाहर निकालने का प्रयास किया तो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया. घायल पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि ओडिशा निवासी पर्यटक का शव अगली सुबह बरामद हुआ.
मारे गए व्यक्ति के पिता ने क्या कहा
घटना में मारे गए पुरुष पर्यटक के पिता बिजय कुमार ने कहा, “…वह एक पर्यटक था. वह भारत और विदेश में भी अलग-अलग जगहों पर जाता था। जब वह इस खास जगह पर गया था, तो कुछ बदमाश आए और उसे नहर में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई…जब मुझे पता चला कि मेरे बेटे की मौत हो गई है, तो मैं घटनास्थल पर गया. अब, उसका शव अस्पताल में है…”
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने किया ट्वीट
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, “कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के सनापुर में एक इज़रायली नागरिक और एक होमस्टे मालिक पर भयानक हमला और दुष्कर्म एक बहुत ही जघन्य अपराध है. घटना की सूचना मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने, कड़ी जाँच करने और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जाँच जारी है. हमारी सरकार हमारे राज्य में आने वाले पर्यटकों सहित हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे.