UAE Indian Prisoner Released: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रमजान के पवित्र महीने में 500 भारतीय कैदियों को रिहा कर बड़ी राहत दी है. यूएई सरकार ने कई देशों के 1,295 कैदियों को फरवरी के अंतिम दिनों में माफी दी, जिनमें 500 भारतीय भी शामिल हैं. इसके अलावा, दुबई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी 1,518 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है.
रमजान के महीने में यूएई सरकार हर साल उन कैदियों को माफी देती है जो गंभीर अपराधों में शामिल नहीं होते हैं. इस साल भी इसी परंपरा के तहत सैकड़ों कैदियों को रिहा किया गया है. भारतीयों की रिहाई यूएई और भारत के मजबूत राजनयिक संबंधों को भी दर्शाती है. माफी का उद्देश्य कैदियों को उनके परिवार से मिलाना और उन्हें समाज में पुनः स्थापित करना है.
दुबई के अटॉर्नी जनरल इसम इस्सा अल हुमैदान ने बताया कि दुबई कोर्ट ने पुलिस की मदद से इन कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि शेख मोहम्मद उन लोगों के प्रति संवेदनशील हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और उन्हें समाज में पुनः जीवन शुरू करने का मौका देना चाहते हैं.
इस माफी के साथ शेख मोहम्मद बिन जायद ने रिहा किए गए कैदियों की वित्तीय जिम्मेदारियां भी पूरी करने का आश्वासन दिया है, ताकि उनके परिवार पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े और वे आसानी से अपना नया जीवन शुरू कर सकें. यह कदम रमजान के दया, क्षमा और मेल-मिलाप की भावना को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें: एलन मस्क के खिलाफ विद्रोह, टेस्ला शोरूम फूंके, दुनिया भर में भड़का आक्रोश!
यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय कामकाजी लोग रहते हैं और हर साल कई भारतीय नागरिक छोटी-मोटी सजा भुगतने के लिए जेलों में बंद होते हैं. इस माफी से उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके सदस्य जेल में थे. इस फैसले से भारत और यूएई के संबंधों को और मजबूती मिलेगी और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी जाएगा.
इसे भी पढ़ें: BJP सरकार बनी तो IAS ने छोड़ी नौकरी, जानिए क्या है कारण?