23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Udhampur Encounter: सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया, 3 की तलाश जारी

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चल रहे संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. जबकि तीन और की तलाश जारी है.

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया. जबकि तीन आतंकवादियों की तलाश जारी है.

पिछले एक साल से चारों आतंकवादियों की थी तलाश

चारों आतंकवादियों की पिछले एक साल से तलाश की जा रही है. सेना और पुलिस के एक संयुक्त खोज दल ने गुरुवार को सुबह बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में एक सटीक सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया. उसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और खराब मौसम के बावजूद व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने क्या बताया

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों का सुबह करीब साढ़े आठ बजे पता चला. हम इस समूह को पिछले एक साल से ढूंढ रहे थे.’’ उन्होंने बताया कि कोहरा होने के बावजूद तलाश अभियान जारी है और मौसम में सुधार होने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा.

जैश-ए-मोहम्मद के हैं सभी आतंकवादी

अधिकारियों ने बताया कि जिन आतंकवादियों को घेरा गया है, वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और सेना के पैरा कमांडो की अगुवाई में संयुक्त तलाश दल ने करूर नाला के पास उन्हें छिपे हुए पाया. इससे पहले, सुबह जम्मू स्थित सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘एक सटीक सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. आतंकवादियों से सामना हुआ. अभियान अभी जारी है.’’

अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की फिराक में थे आतंकवादी

‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नाम वाला यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को सांबा जिले के पुरमंडल इलाके में एक तलाश अभियान चलाया था. हालांकि, कुछ भी बरामद न होने के बाद अभियान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel