24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Union Cabinet Meeting: मोदी सरकार ने विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी, जानें क्या होगा लाभ

Union Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय कैबिनेट ने छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी.

Union Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी. यह योजना युवाओं और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाती है. यह योजना सुनिश्चित करेगी कि कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे. इस योजना के तहत, बहुत ही सरल और पारदर्शी तरीके से, बहुत ही सुविधाजनक तरीके से अच्छी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का कोलैटरल फ्री और गारंटर फ्री लोन दिया जाएगा, अगर परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है.

क्या है योजना

इस योजना के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों (क्यूएचईआई) में दाखिला लेने वाला कोई भी विद्यार्थी पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत या गारंटर के ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र होगा.

एफसीआई में 10700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का निर्णय

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, खाद्य पदार्थों की खरीद में एफसीआई बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने का निर्णय लिया गया है. आज कैबिनेट ने एफसीआई में 10700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का निर्णय लिया है.

किसानों को बड़ी सौगात

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अगर हम 2004-14 से 2014-24 की तुलना करें तो किसानों को चार गुना अधिक खाद्य सब्सिडी दी गई है. 2004-14 में 5.15 लाख रुपये से 2014-24 में 21.56 लाख रुपये, जो उस अवधि के दौरान खाद्य पर दी जाने वाली सब्सिडी से 4 गुना से भी अधिक है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel