22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में विदेश नागरिक भी लगवा सकेंगे वैक्सीन, CoWIN पोर्टल पर पासपोर्ट के जरिए करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

COVID Vaccine भारत में रह रहे विदेशी नागरिक भी अब वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In India) के लिए कोविन पोर्टल (CoWin Portal) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में रहने वाले विदेश नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का फैसला किया है.

COVID Vaccine भारत में रह रहे विदेशी नागरिक (Foreign Nationals) भी अब वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In India) के लिए कोविन पोर्टल (CoWin Portal) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में रहने वाले विदेश नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का फैसला किया है.

भारत सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कराने की अनुमति दे दी है. विदेश नागरिक कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पासपोर्ट (Passport) का उपयोग आईडी के रूप में कर सकते हैं. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड होने के बाद उन्हें वैक्सीनेशन के लिए एक स्लॉट मिलेगा. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में टीकाकरण का आंकड़ा 51 करोड़ को पार कर गया है.

इन सबके बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश को इस हफ्ते कोरोना रोधी छठी वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. भारत के दवा नियामक (DCGI) से इस हफ्ते जायडस कैडिला की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. कंपनी ने इस मंजूरी के लिए पिछले महीने आवेदन किया था. यह तीन डोज की वैक्सीन है. अहमदाबाद स्थित दवा कंपनी जायडस कैडिला ने इस वैक्सीन के लिए देश में सबसे ज्यादा पचास केंद्रों पर परीक्षण किया है. इस वैक्सीन का 12-18 आयुवर्ग के किशोरों पर भी ट्रायल किया गया है.

Also Read: श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के लिए तैयार करेंगे सियासी जमीं
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel